Common Man’s Interface For  Welfare Schemes(External Website that opens in a new window)

Uttarakhand Goverment Portal, India (External Website that opens in a new window) http://india.gov.in, the National Portal of India (External Website that opens in a new window)

Hit Counter0002469485Since: 06-09-2012

Tilu Routeli & AWW Award

Print

पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 16.10.2012

 

    महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 16.10.2012 को होटल अकेता, राजपुर रोड़, देहरादून में मा0 मंत्री श्रीमती अमृता रावत जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मा0 मंत्री महोदया के स्वागत उपरान्त दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन विभागीय कार्मिकों तथा जनपद देहरादून की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियो द्वारा किया गया। विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाने वाला राज्य स्त्री शक्ति पुरस्कार उत्तराखण्ड राज्य गढ़वाल की वीरांगना ‘‘तीलू रौतेली’’ के नाम से वर्ष 2006 में स्थापित किया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 06 महिलाओं तथा 01 किशोरी बालिका को पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार हेतु चयनित प्रत्येक किशोरी/महिला को रू0 10,000.00 (रू0 दस हजार मात्र) की धनराशि एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पुरस्कार वर्ष 2011 हेतु समस्त जनपदों से कुल 22 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियो को पुरस्कृत किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक चयनित आंगनवाड़ी कार्यकती को पुरस्कार स्वरूप रू0 5,000.00 (रू0 पॉच हजार मात्र) तथा प्रशस्तिपत्र वितरित किये गये


Tilu Routeli Award List(22.5 Kb)

AWW Award List(45.9 Kb)

Women Development

Child Development Wing

National Voter's service Portal